कुकदुर के नायब तहसीलदार का तबादला नई पोस्टिंग नहीं पुनः तहसील भेजने की मांग


कवर्धा : पंडरिया ब्लाक के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र तहसील कुकदूर में नायब तहसीलदार चन्द्रकान्त चंद्रवंशी पदस्थ थे जिसका स्थानांतरण तहसील कार्यालय रेंगाखर कर दिया गया हैं चंद्रकांत के रहते गांव में राजस्व का आय बढ़ा था और कुकदूर क्षेत्र के सभी गांवो में जाकर काम देखते थे किशानो का काम जल्द हो जाता था फिर एक बार कुकदूर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को छला गया लोगो का कहना है प्रशासनिक अधिकारी जो अच्छा काम करते है उसको क्यो हटा दिया जाता हैं नायब तहसिलदार के रहते यहाँ बहुत अच्छा काम हो  रहा था वैक्सीनैशन में भी लोगो को हर गांवो में जाकर जागरूक कर रहे थे वरिष्ट नेताओं ने कलेक्टर व विधायक से मांग कर चंद्रवंशी को पुनः तहसील भेजने की किये मांग