ग्राम पंचायत बिरकोना के सचिव पंचायत कार्यों में नही ले रही रुचि


कवर्धा : ग्राम पंचायत बिरकोना में सचिव के मनमानी से परेशान पंचगण, उप सरपंच ,सरपंच पहुँचे जनपद पंचायत पंडरिया ग्राम पंचायत बिरकोना में सचिव के कार्यप्रणाली से आहत व परेशान पंच, सरपंच फरियाद लेकर जनपद सीईओ से मिलने जनपद कार्यालय पहुँचे सीईओ दौरे पर होने की वजह से आवक जावक में शिकायत पत्र दिए ,

उनसे बात करने पर पता चला कि ग्राम पंचायत बिरकोना में कार्यरत पंचायत सचिव कु माया अंजुली पंचायत मुख्यालय से गायब रहती है ग्राम वासियों से किसी भी काम के लिए अवैध धन की माँग करती है ,ग्राम विकास सम्बंधी किसी भी कार्य मे रुचि नही लेती महीनों तक फाइल अटका कर रखती है और इस एवज में पैसों की मांग की जाती । 

ग्रामीणों के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी उनके कार्यों से परेशान हैं , इसकी पूर्व में भी शिकायत की जा चुकी है कार्यवाही न होने के चलते उनका हौसला बुलंद हैं । 

उसके कार्यप्रणाली से त्रस्त ग्रामीणों व प्रतिनिधियों ने बताया कि जल्द ही वो कलेक्टर से जनदर्शन में जाकर इसकी शिकायत करेंगे , उप सरपंच मोहन कुर्रे से बात करने पर बताया गया कि मानदेय की राशि आहरण करने के लिए भी सचिव द्वारा घुमाया जाता है व निकालने के एवज में पैसे की मांग की जाती है । यहाँ तक कि दिवाली के समय मे भी मानदेय न निकालकर रायपुर जा रही हूं कहकर हप्ते भर से अधिक दिन तक पंचायत मुख्यालय से गायब रही ।

ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अगर सचिव अपने कार्यप्रणाली में सुधार नही करती तो जल्द ही जनपद भवन में वो धरना देंगे ।
उसके कार्यप्रणाली की मौखिक शिकायत जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य से भी की जा चुकी है l