कवर्धा ,13 नवंबर 2021
कबीरधाम। जिले के सभी विकासखंड अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिल पाने की समस्या काफी पुरानी हो चुकी है प्रत्येक वर्ष सैकड़ों एस टी. एस सी व ओ बी सी. छात्र उनके हकों से वंचित रह जाते हैं । जिले में संचालित गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन को मामले का पता चलते ही संज्ञान में लिया है। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र राज धुर्वे व जिलाध्यक्ष बैगा समाज कामू बैगा ने ज्ञापन के माध्यम से जिला कार्यालय में अधिकारियों मुलाकात की है व छात्रों की समस्याओं को सामने रख निदान हेतु बात रखी है।
राजेन्द्र राज धुर्वे ने मामले में जानकारी देते हुये कहा कई छात्र ऐसे हैं जिन्हें 3 वर्ष से छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाया है छात्र हताश और परेशान हैं।
जिलाध्यक्ष बैगा समाज कामू बैगा ने कहा कि डॉक्यूमेंट के अभाव में भी कई बच्चे छात्रवृति से वंचित रह जाते हैं, सरकार को छात्रों के दस्तावेज पूरे कराने में मदद करनी चाहिए जाति निवास आमदनी की जटिल प्रक्रियाओं को सरल करे ताकि प्रत्येक आदिवासी छात्र को उनका हक मिल सके।
हम आपको बता दें पंडरिया के इलाकों में यह समस्या बहुत जादा है लिहाजा इसी मुद्दे को लेकर साथियो ने खंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया से भी मुलाकात की थी। ज्ञापन सौंपने के दौरान दोनों जिलाध्यक्ष के साथ प्रहलाद धुर्वे व गोलू गोंडवाना एवं साथीगण मौजूद रहे ।