महासमुंद, 17 नवंबर 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के 11 जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए है। इनमें जिला मुख्यालय महासमुन्द के वार्ड क्रमांक 13 गुरूनानक वार्ड निवासी हरजीत सिंह, वार्ड 03 राम रहीम नगर निवासी सेवक दास मानिकपुरी, वार्ड क्रमांक 15 निवासी सती चंद्राकर, तुमगांव निवासी सरस्वती यादव, गंगा बांदे एवं किशन कुमार साहू, सिद्धांत साहू, ग्राम साराडीह निवासी हेमन्त बघेल, ग्राम बोरियाझर निवासी स्वाति चंद्राकर, ग्राम कनेकेरा निवासी हरीश कुमार के लिए स्वेच्छानुदान राशि जारी किए है। इसी प्रकार सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम मानपाली निवासी पुरुषोत्तम साहू के लिए स्वेच्छानुदान राशि जारी किए है। संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें।