दुर्गेश देवांगन और उसका एक साथी गिरफ्तार, रायपुर की सदाणी दरबार चौक से किया गया गिरफ्ता

कवर्धा। झण्डा विवाद के बाद से फरार चल रहे दुर्गेश देवांगन और उसके साथी प्रहलाद साहू को कवर्धा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग से मिली जानकारी के मुताबिक 3 अक्टूबर को झंडा विवाद में शामिल दुर्गेश देवांगन और प्रहलाद साहू घटना के बाद से फरार चल रहे थे। जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। आज दुर्गेश देवांगन और प्रहलाद साहू को शदाणी दरबार चौक से सेजबहार थाना अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।

आज दिनांक 19/10/2021 को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम के

द्वारा 3 अक्टूबर एवं 5 अक्टूबर के दौरान कबीरधाम में जो दो गुटों के बीच का विवाद बड़ा रूप ले लिया था। जिसमें शामिल (1) दुर्गेश देवांगन पिता संतोष देवांगन,(2) प्रहलाद साहू पिता माया राम साहू जो घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे थे। जिनको लेकर शहर में लगातार अनेकों अफवाह भी फैल रहे थे। उक्त दोनों आरोपियों को कबीरधाम पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुआ है। पिछले कई दिनों से लगातार कबीरधाम पुलिस टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों में छापेमारी की कार्यवाही की जा रही थी, पुलिस टीम अलग-अलग क्षेत्र एवं जिले से बाहर लगातार मुखबीर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर रायपुर में दुर्गेश और संतोष के होने की सूचना एवं लोकेशन प्राप्त होने पर कबीरधाम पुलिस टीम पिछले कुछ दिनों से लगातार रायपुर में बनी हुई थी दोनों ही आरोपियों का पता चलने पर रेट कार्यवाही किया गया जिन्हें रायपुर के शहनाई मार्केट हाल सदानी दरबार के पास थाना सेजबहार अंतर्गत से विधिवत गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है। उक्त रेड कार्यवाही में कबीरधाम पुलिस टीम के साथ रायपुर माना थाना स्टाफ का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad