धर्म नगरी कवर्धा की शांति भंग करने की कोशिश, दो गुटों में जमकर विवाद से सांप्रदायिक तनाव जैसी स्थिति,‌ धारा 144 लागू

कवर्धा : धर्मनगरी कवर्धा को शांत शहर के नाम से जाना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से शहर में धार्मिक उन्माद पनपता जा रहा है जिसके चलते शहर की शांति भंग होते दिखाई दे रही है आपको याद होगा वर्षों पहले भी भारत माता की तस्वीर को लेकर शहर के एकता चौक में खूब धार्मिक माहौल बना था उस दौरान माहौल ऐसा था कि सांप्रदायिक तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी ठीक वैसा ‌ही आज एक एक बार फिर तनाव की स्थिति निर्मित हुआ है जिसके चलते जिला प्रशासन ने कवर्धा शहर में धारा 144 ऐलान किया है।


विवाद शहर के लोहारा नाका चौक में झण्डा लगाने के नाम पर शुरू हुआ बताया जा रहा है इसी दौरान एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवक की सरेराह पीटाई कर दी वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह एक युवक को भीड़ में मौजूद युवक मार रहे हैं पुलिस छुड़ाने की कोशिश कर रही है इसके बावजूद युवक को पीटा जा रहा है बताया जा रहा मार खाने वाला युवक बजरंग दल का कार्यकर्ता है. जो नवरात्र की तैयारी में शहर के चौक चौराहों पर भगवा झण्डा लगाने का कार्य कर रहे था जिसके चलते लोहारा नाका चौक पर झण्डा लगा रहा था इसी बीच दूसरे पक्ष के युवकों ने रोक टोक किया और विवाद बढ़ गया.

देखें वीडियो 


युवक की पीटाई के बाद लोग आक्रोशित ‌हो उठे और देखते ही देखते सैंकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई थाने के सामने भी दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी ‌और पथराव हुआ जिसके बाद भीड़ शहर के विंध्यवासिनी मंदिर के पास इकट्ठा हो गई और ‌नारेबाजी शुरू हो गई भीड़ को उग्र होते देख पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया जिसके बाद से शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है वहीं हिन्दू संगठन के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad