राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई, लोगों से की टीका लगवाने की अपील

Advertisment


रायपुर। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज रायपुर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। टीका लगाने के बाद मंत्री जयसिंह अग्रवाल वहां लगभग आधे घंटे चिकित्सकों की निगरानी में रहे। इस मौके पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राज्य के सभी नागरिकों से कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए अनिवार्य रूप से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी जगहों पर कोरोना का टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है। 

विज्ञापन ०१ 

जिन लोगों ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, वे अपने मोहल्ला, वार्ड स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं। सुनी-सुनाई बातों और अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है। कोरोना संक्रमण और बीमारी की गंभीर स्थिति से बचने के लिए टीका लगवाना ही सबसे सुरक्षित एवं प्रभावी विकल्प है।


विज्ञापन

विज्ञापन




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad