कवर्धा। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए कबीरधाम जिले के अंदर हाईवे अथवा मुख्य मार्ग में संचाचित होने वाले सभी प्रकार के होटल, ढाबा अथवा भोजनालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए है। उन्होने अनुविभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।
देश, विदेश और अन्य प्रांतों से आने यात्रियों की जानकारी नहीं छुपाएं
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी ने आग्रह करते हुए कहा कि जिले में आने वाले देश,विदेश, और अन्य प्रांतों से भ्रमण कर आने वाले लोगों के बारे में छुपाने की आवश्यकता नहीं हैं। ऐसे यात्री जो इस जिले में निवासरत है, जो हॉल ही में भ्रमण करके आए है, और उन्हे सर्दी,खासी,जुकाम और बुखार है, तो तत्काल टो फ्री नम्बर 104 पर या जिला सर्वेलेंस ईकाई 07741.232078, मोबाईल नम्बर 9993491300 पर डायल कर जानकारी दे। चिकित्सक उनके घर तक पहुंचकर उपचार करेंगा, ऐसी व्यवस्था बनाई गई हैं। उन्होने कहा कि खास कर ऐसे लोग कम स कम 14 दिनों तक अपने आप से सुरक्षित रखे। सार्वजनिक स्थलों पर आने-जाने से बचें।