रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश बजट को नवा छत्तीसगढ़ की नींव का पत्थर बताते हुए जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस के प्रदेश सहसचिव तुकाराम चंद्रवंशी ने कहा है कि यह बजट समावेशी और दूरदृष्टी बजट है। जो राज्य को नई दिशा तथा पहचान प्रदान करेगा। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, किसान, विद्यार्थियों, युवा पीढ़ी, महिलाओं, मेहनतकश, सर्वहारा वर्ग से लेकर हर तबके की भावनाओं तथा जरूरतों का भरपूर ख्याल रखा गया है। 16 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन होगा।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी पहल करते हुए आईआईटी और एम्स में चयनित मेधावी छात्रों की फीस राज्य सरकार भरेगी। राज्य के संस्थानों में भी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इस बड़ी घोषणा से उच्च शिक्षा की दिशा में प्रयासरत छात्रों का मनोबल बढ़ा है। पहली बार खेल और खिलाडिय़ों के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सिंचाई पर फोकस किया गया है।खेत लहलहाएगे और किसान खुशहाली के गीत गाएंगे। किसानों की 25 सौ की दर से ही धान की कीमत देने राजीव न्याय योजना के जरिए केंद्र की किसान विरोधी मोदी सरकार को करारा जवाब दिया गया है। मोदी तो सिर्फ खोखले नारे देते हैं, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने साबित कर दिया है कि असल में सबका विकास तो हमारा ही लक्ष्य है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बजट से यह पैगाम दिया है कि जो कहा, सो किया। आगे भी करते रहेंगे। कांग्रेस की सरकार अपने सभी वादे इसी तरह क्रमबद्ध तरीके से पूरे करती रहेगी। बजट से समूचे छत्तीसगढ़ में भारी उत्साह का माहौल है।