कवर्धा, 16 मार्च 2020।भारत तथा राज्य सरकार द्वारा नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम,नियंत्रण सतर्कता के लिए जारी मीडिया एडवाजरी को विशेष ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ की कबीरधाम जिले में आगामी 5 अप्रैल 2020 तक धरना प्रदर्शन, रैली, प्रदर्शन और सभाएं जुलूस की अनुमति नही दी जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण ने कहा है कि कोरोना वायरस की संभावनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि धरना प्रदर्शन, रैली, प्रदर्शन, सभाएं जुलूस आदि की अनुमति न दी जाए। यह प्रतिबंध आदेश जारी होने के दिनांक से आगामी पांच अप्रैल तक के लिए होगा। पूर्व में जारी आदेश तत्काल निरस्त किया किया जाए। उक्त आवेदन प्राप्त होने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत कराया जाए। अपरिहार्य परिस्थति में अथवा आवश्यक प्रयोजन के लिए अधोहस्ताक्षरकर्ता को औचित्य सहित अवगत कराने के पश्चात् धरना प्रदर्शन, रैली, प्रदर्शन, सभाएं, जुलूस आदि की अनुमति दी जाए। अभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। यह आदेश तत्काल प्रभाव शील होगा।