जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कन्हैया अग्रवाल, मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रूपये का दिया चे


कवर्धा। मौजूदा वक्त में कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है। भारत में भी कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। जहां संक्रमित लोगों की संख्या 600 के पार हो गयी है। वहीं छत्तीसगढ़ में 6 कोरोना पाॅजीटिव मामले सामने आये हैं। इससे निपटने के लिए क्रेन्द्र सरकार व राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट है। साथ ही राजनेता, उद्योगपति व समाजसेवी तथा अधिकारी कर्मचारी भी इस भयावाह महामहारी से निपटने के लिए आर्थिक सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।

इसी कडी़ में शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कन्हैया अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रूपये का चेक कलेक्टर अवनीश कुमार शरण को सौंपा है। उन्होंने अपनी पोती प्रथा के जन्मदिन के अवसर पर यह चेक कोरोना वायरस के चलते आर्थिक मंदी में गरीबों की मदद के लिए दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.