कवर्धा। मौजूदा वक्त में कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है। भारत में भी कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। जहां संक्रमित लोगों की संख्या 600 के पार हो गयी है। वहीं छत्तीसगढ़ में 6 कोरोना पाॅजीटिव मामले सामने आये हैं। इससे निपटने के लिए क्रेन्द्र सरकार व राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट है। साथ ही राजनेता, उद्योगपति व समाजसेवी तथा अधिकारी कर्मचारी भी इस भयावाह महामहारी से निपटने के लिए आर्थिक सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।
जिसमें कवर्धा जिला पंचायत सदस्य व समाजसेविका भावना बोहरा भी शामिल है। उन्होंने इस भायावह महामारी से निपटने प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री राहत कोष में 51-51 हजार रूपये दान करने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने सरकार व जनता से अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि
प्रिय साथियों नमस्कार,
देशभर में हज़ारों-लाखों लोग जैसे पुलिस, सरकारी अफसर, मेडिकल स्टाफ आदि, कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपनी जान की चिंता ना करते हुए सरकार की सहायता कर रहे हैं। अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए और एक समाज सेविका होने के नाते मैंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में 51-51 हज़ार रुपये दान करने का निश्चय किया है।
मैं आप सभी से भी विनम्र अपील करती हूं कि अपने स्तर पर आप भी अपनी क्षमतानुसार राहत कोष में दान दें तथा इस महामारी से लड़ाई में सरकार की हर संभव सहायता करें।
घर मे ही रहें, सुरक्षित रहें, अफवाहों से बचें और सर्दी, बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।