कवर्धा, 18 मार्च 2020।कबीरधाम जिले का भोरमदेव मंदिर में आगामी 21,22 और 23 मार्च 2020 को श्रद्धालुओ के लिए रहेगा। कबीरधाम कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने आज नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए पुजारियों के अनुरोध पर यह आदेश जारी किया। कलेक्टर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में इस संबंध में मुनादी कराने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने इस संबंध में मीडिया एडवाजरी भी जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष चैत कृष्ण पक्ष की तेरस के अवसर पर भोरमदेव मंदिर प्रांगण में भोरमदेव महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन होता रहा है। इस महोत्सव को इस बार स्थगित किया गया है। इस वर्ष यह तिथि 21, 22 और 23 मार्च 2020 को पड़ रही है, जिसमें देश एवं विदेश से मंदिर दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्वालुगण के पहुंचने की संभावना है। चूंकि देश के विभिन्न स्थानों में नोवेल कोरोना वायरस के प्रकरण संज्ञान में आ रहें है। इस अवधि में धार्मिक अनुष्ठान श्री भोरमदेव मंदिर के केवल पुजारियों द्वारा किया जायेगा। इस प्रकार उक्त तीन दिवस 21, 22 एवं 23 मार्च 2020 को भोरमदेव मंदिर श्रद्वालुओं के लिये पूर्ण रूप से बंद रहेगा।