कवर्धा। जिला युवा कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को कांग्रेस भवन में रखा गया । युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष आकाश केसरवानी ने बताया देश में आज NRC , CAA नही NRU की जरूरत है । ""NATIONAL RAGISTER UNEMPLOYED "राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर की मांग युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा किया जा रहा है । केंद्र में सत्तासिन सरकार देश के युवाओं के साथ धोखा कर रही है । 2 करोड़ रोजगार देने की बात कर आज देश को बांटने का कार्य नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा किया जा रहा है । इसे लेकर युवा कांग्रेस साथी जिले में मिस कॉल कराकर NRU रजिस्टर में जोड़ने के लिए गांव स्तर तक जायँगे।
वही कांग्रेस पार्टी की नींव को मजबूत करने राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जवाहर बाल मंच के माध्यम से 10 वर्ष से 17 वर्ष तक के युवाओं को जोड़ने का कार्य किया जाएगा इसके लिए जल्द अभियान चलाया जाएगा ।
बैठक में भुनेश्वर पटेल अंशु साहू हेमराज कौशिक ओम कालेश्वर कौशिक परमेश्वर कौशिक जावेद खान अजमत खान गोलू कौशिक राजू कुर्रे रामपाल कौशिक जगदानंद पटेल रामजी साहू लोचन कौशिक युवक कांग्रेस के साथी शामिल हुवे ।