श्रमिको की जायज मांग पूरी करे कारखाना प्रबंधन - संजू तिवारी


कवर्धा - भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना प्रबंधन द्वारा श्रमिकों की मांग को अनसुना किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप शक्कर कारखाना के मजदूर काम बंद कर हडताल पर बैठे है । श्रमिको की जायज मांग को कारखाना प्रबंधन तत्काल पूरी करे उक्त उद्गार असंगठित मजदुर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी ने हडताल स्थल पर व्यक्त किया । भारतीय राष्ट्रीय मजदुर कांग्रेस इंटक के प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे की अनुसंशा पर असंगठित मजदुर कांग्रेस इंटक के प्रदेशाध्यक्ष संजू तिवारी भोरमदेव सहकारी शक्कर । कारखाना कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा आयोजित अनिश्चित कालीन हडताल पर पहुचें जहा पर उन्होने गकारखाना के श्रमिको को सम्बोधित करते हुए कहा कि भोरमदेव । सहकारी शक्कर कारखाना में कार्यरत मजदुरो के जायज 5 सुत्रीय मांगो का हम समर्थन करते हैं । उन्होने कहा कि श्रमिको की मांग पर कारखाना के प्रबंधतंत्र मुक बधीर बन गया है । जिसके परिणाम स्वरूप शक्कर कारखाना के श्रमिकों को काम बंद कर हडताल का रास्ता अपानाते हुए सड़क पर बैठना पड़ा है । असगठित मजदुर कांग्रेस इंटक के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस कारखाना में श्रमिको से साप्ताहिक अवकाश एंव शासकीय अवकाश के दिनो मे कार्य तो लिया जा रहा है परन्तु उन्हे अतिरिक्त परिश्रमिक नही दिया जा रहा है जो कि श्रम नियमो का खुला उलंघन है ।

 श्री तिवारी ने कहा कारखाना में कामगारो को वर्ष 2003 से वर्ष 2017 तक अवकाश के दिनो में कार्य करने पर दोगुना परिश्रमिक दिया जाता था जिसे अब बंद कर दिया गया है जो कि प्रदेश सरकार को श्रमिक विरोधी सरकार के रूप में बदनाम करने की साजिश जैसे प्रतीत हो रहा है । जिससे प्रदेश को अवगत कराया जायेगा । असंगठित मजदुर कांग्रेस इंटक प्रदेश अध्यक्ष संजु तिवारी के साथ राहुल सिन्हा प्रदेश उपाध्यक्ष , सतीश त्रिपाठी प्रदेश सचीव , मुकेश सिन्हा जिलाध्यक्ष , फिरोज खान कारखाना अध्यक्ष , भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना श्रमिक कल्याण संघ के अध्यक्ष रामचरण लांझी , उपाध्यक्ष भागचंद्र वर्मा , सचीव भागेश ठाकुर कोषाध्यक्ष , देवप्रसाद जांगडे , संयुक्त सचिव महेश पांडेय , प्रवक्ता संतोष उपाध्याय , भोलाराम , व बडी संख्या मे असंगठित । मजदुर कांग्रेस इंटक के कार्यकर्ता एंव कारखाना के हडताली श्रमिक आंदोलन स्थल पर उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.