कवर्धा। जनपद पंचायत पंडरिया से क्षेत्र क्रमांक 23 से विजयी प्रत्याशी श्रीमति मिला हरि चंद्रवंशी के साथ सुपुत्र रवि चंद्रवंशी द्वारा छेत्र की जनता को ऐतिहाशिक 973 वोट से विजय दिलाने पर जनता को धन्यवाद दिया।
रवि चंद्रवंशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छेत्र की समस्त जनता,बड़े बुजुर्ग,युवा साथी भाइयो द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जो आशीर्वाद स्वरूप सहयोग मिला है उसके लिए मैं सदा सभी के आपके आभारी रहूँगा।।
आप सभी क्षेत्र वाशियो ने मुझे जिस विस्वास से छेत्र का बेटा चुनकर यह सम्मान दिए हो, उसी विस्वाश से मैं यह वादा दिलाता हूँ कि सदा आपका बेटा बनकर सेवा करता रहूँगा।
Badhai ho ravi bhai
जवाब देंहटाएंHam aapke sath hai
बधाई हो भैया जी
जवाब देंहटाएंबधाई हो भैया जी
जवाब देंहटाएं