कवर्धा। समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनरतले शनिवार को शहर के छाबडा रेटोरेंट में जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं, समाजसेवी तथा मीडियाकर्मियों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें असमानता को लेकर मीडिया व युवाओं की भूमिका पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर नवभारत के ब्यूरोचीफ राजकुमार तिवारी ने असमानता को लेकर मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा मीडिया किस तरह समाज की चेतना को जगाने का कार्य कर रही है उसे उन्होंने अपने शब्दों में बयां किया। वहीं समाजसेविका श्रीमती शोभना यादव ने भी सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए आई चुनौतियों और संघर्षों को शेयर किया।
इस मौके पर पत्रकार संजय यादव ने असमानता को लेकर युवाओं की भूमिका पर अपना शानदार वक्तव्य रखा। उन्होंने कहा कि असमानता देश में आज भी बडी़ चुनौति है। चाहे वह सामाजिक असमानता हो या आर्थिक असमानता या फिर लैगिंग असमानता हर क्षेत्र में कहीं न कहीं मौजूद है। जिसे समाप्त करने के लिए पहले हमें अपने घर शुरूआत करनी होगी। खुद को बदलना होगा। इसके लिए हमें समान नजरिए की आवश्यक्ता है। घर परिवार में हम जिस तरह सबको अपना मानते हैं उसी प्रकार भी बाहर भी हमें सबके प्रति अपनापन का भाव रखना चाहिए। साथ ही हमारे आस- पास अगर किसी के साथ किसी भी तरह का भेदभाव हो तो उस दूर करने का प्रयास करना चाहिए। जिसमें युवाओं की बडी़ भूमिका हो सकती है। उन्होंने युवाओं के लिए यह भी कहा कि युवा का मतलब शरीर के अवस्था से नहीं है बल्कि विचारों से है। जो चुनौतियों को स्वीकार करता हो, जो जोखिम उठाने को तैयार रहता है, जो नया नजरिया रखता है और जो इन्वेशन करने की माद्दा रखता है वही युवा है।
कार्यक्रम का संचालन चंद्रकात यादव ने किया वहीं समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के जिला समन्वयक दिपक बागरी ने आभार व्यक्त किया। साथ ही आगे भी इस तरह की चर्चा और आयोजन करने रहने की बात कही। इस मौके पर पत्रकार रवि ग्वाल, सूरज मानिकपुरी, हरेन्द्र गोप, रोशन बघेल, रमन सिंह ठाकुर, नर्मदा प्रसान, संतोष मरावी, नंदिनी यादव, हरिराम यादव समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ता तथा पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।