फेसबुक पर रेलवे संघर्ष समिति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले की एसपी से शिकायत, कार्रवाई ना हुई तो होगा आंदोलन


कवर्धा। रेलेवे संघर्ष समिति पण्डरिया के खिलाफ आपत्तिजन टिप्पणी करने वाले के खिलाफ अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। जिसे लेकर रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने एक बार फिर एसपी से इसकी शिकायत की है और 15 दिनों के भीतर कार्रवाई की मांग की है। अगर उक्त दिनों में कार्रवाई नहीं होती है तो रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

आरोप है कि कुण्डा निवासी विनय निर्मलकर द्वारा फेसबुक पर रेलवे संघर्ष समिति के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है। साथ ही लोगों में समिति के खिलाफ भ्रामक जानकारियां फैलाई गयी है। जिसकी शिकायत पण्डरिया थाने व एस डी एम तथा पुलिस अधीक्षक से की गयी थी। इसके बावजूद आज तलक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। जिसे लेकर सदस्यों ने एक बार फिर एसपी को आवेदन सौंपा है और 15 दिनों के भीतर कार्रवाई की मांग की है।

आपको बता दें कि रेलवे संघर्ष समिति ने क्षेत्र के हितों को ध्यान में रखते हुए रेल लाइन परिवर्तन के लिए बडा़ आंदोलन किया था। शहर से लेकर दिल्ली तक अपनी मांगों को लेकर लंबी लडाई लडी़ गयी थी। रेलवे संघर्ष समिति के सदस्य आश्वस्त है कि उनकी मांगो पर सरकार अमल करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.