कवर्धा। किसानों की समस्याओं को लेकर नवनिर्वाचित जनपद सदस्य व भाजयुमो नेता अमित चंद्रवंशी ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भूपेश सरकार और उनके मंत्रियों कों किसानों का दर्द नहीं दिख रहा है। जिस प्रकार से मुख्यमंत्री अमेरिका दौरे से आते ही मीडिया को कहते है कि यह सब आंदोलनकारी कोचिया है ,यह समझ से परे है ।
सरकार के वही अधिकारी कर्मचारी जो पिछले 15 साल से धान की खरीदी कर रहे है,और 2 महीने पहले पंजीयन करते है वही उच्च अधिकारी बार दाना उपलब्ध नही करा पाते यह समझ से परे है ,इससे साफ जाहिर होता है कि धान खरीदी की मंशा सरकार की नही थी। अंतिम दिनों में तो प्रशासन का कोई भी कर्मचारियों का धान खरीदी के लिए नही पहुचना एक बड़ी साजिश को बताता है ,यहां किसानों को 5 तारीख से लेकर 20 तारीख तक अलग अलग दिन का टोकन काटकर देना भी अन्नदाताओं के साथ गंदा मजाक है।