पण्डरिया। हाल ही में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में जनपद पंचायत पंडरिया के क्षेत्र क्रमांक 16 से अश्वनी यदु जनपद सदस्य के प्रत्याशी बनकर उतरे थे जहां पर जनता ने उसे एक तरफा मतांकन कर जीत दिलाई है। इस क्षेत्र से कुल 4 अभ्यर्थियों में से अश्वनी यदु को 3845, प्रशांत सिंह परिहार कांग्रेस को 1656, अशोक सिंगरौल निर्दलीय 562, लीलाराम चंद्राकर निर्दलीय को 252 वोट मिले। इस जीत का श्रेय अश्वनी यदु अपने क्षेत्र की जनता को दे रहे हैं। उन्होंने कह कि यह जनता के विश्वास का परिणति है। वर्तमान में अश्वनी यदु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष, कुंडा सोसाइटी के सदस्य प्रतिनिधि है । एवं इनकी माता जी पूर्व में ग्राम पंचायत पटूवा के सरपंच रह चुकी है। 2015 से जुड़े जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे में मात्र 33 वर्ष के अश्वनी यदु ने बड़े-बड़े धुरंधरों को भी चुनावी रणक्षेत्र में पछाड़ दिया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जनपद सदस्य के चुनाव के लिए 3845 वोट से पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में शायद ही कोई जनपद सदस्य जीत हासिल की हो। उन्होंने अपने क्षेत्र में पूर्व से ही स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़क राशन कार्ड आदि को लेकर किसानों के समस्याओं को प्रिंट मीडिया के माध्यम से एवं स्वयं उपस्थित होकर संबंधित विभागों को जानकारी देकर अपने सरहद तक समाधान किया है। लगातार किसानों के अधिकार के लिए लड़ते रहे है हाल ही में हजारों बुजुर्गों के साथ पेंशन के समस्या को लेकर किया गया तहसील घेराव का आंदोलन ने अश्वनी यदु को सबसे बड़ी पहचान दिलाई स्कूल में शौचालय की समस्या को लेकर आंदोलन सहित हर दिशा मे लगातर संघर्ष जिसका परिणाम आज उसे ऐतिहासिक जीत के रूप में मिला है। आगे की रड़नीति के बारे में पूछे जाने पर अश्वनी यदु ने बताया की तत्काल छेत्र में खुद के खर्चे से एम्बुलेंस सेवा शुरू करेंगे, पेंसन संबंधित समस्या का तत्काल निराकरण किया जायेगा प्रत्येक पंचायत में खेलकूद को ज्यादा महत्व देंगे इससे युवा वर्ग स्वस्थ तो रहेंगे ही साथ ही साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार और विचार प्रखरता से बढ़ेंगे । जिससे तनाव एवं वाद-विवाद की स्थिति निर्मित नहीं होती।।
जिला में सबसे अधिक अंतर से जितने वाले जनपद सदस्य बने अश्वनी यदु
फ़रवरी 10, 2020
0
पण्डरिया। हाल ही में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में जनपद पंचायत पंडरिया के क्षेत्र क्रमांक 16 से अश्वनी यदु जनपद सदस्य के प्रत्याशी बनकर उतरे थे जहां पर जनता ने उसे एक तरफा मतांकन कर जीत दिलाई है। इस क्षेत्र से कुल 4 अभ्यर्थियों में से अश्वनी यदु को 3845, प्रशांत सिंह परिहार कांग्रेस को 1656, अशोक सिंगरौल निर्दलीय 562, लीलाराम चंद्राकर निर्दलीय को 252 वोट मिले। इस जीत का श्रेय अश्वनी यदु अपने क्षेत्र की जनता को दे रहे हैं। उन्होंने कह कि यह जनता के विश्वास का परिणति है। वर्तमान में अश्वनी यदु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष, कुंडा सोसाइटी के सदस्य प्रतिनिधि है । एवं इनकी माता जी पूर्व में ग्राम पंचायत पटूवा के सरपंच रह चुकी है। 2015 से जुड़े जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे में मात्र 33 वर्ष के अश्वनी यदु ने बड़े-बड़े धुरंधरों को भी चुनावी रणक्षेत्र में पछाड़ दिया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जनपद सदस्य के चुनाव के लिए 3845 वोट से पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में शायद ही कोई जनपद सदस्य जीत हासिल की हो। उन्होंने अपने क्षेत्र में पूर्व से ही स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़क राशन कार्ड आदि को लेकर किसानों के समस्याओं को प्रिंट मीडिया के माध्यम से एवं स्वयं उपस्थित होकर संबंधित विभागों को जानकारी देकर अपने सरहद तक समाधान किया है। लगातार किसानों के अधिकार के लिए लड़ते रहे है हाल ही में हजारों बुजुर्गों के साथ पेंशन के समस्या को लेकर किया गया तहसील घेराव का आंदोलन ने अश्वनी यदु को सबसे बड़ी पहचान दिलाई स्कूल में शौचालय की समस्या को लेकर आंदोलन सहित हर दिशा मे लगातर संघर्ष जिसका परिणाम आज उसे ऐतिहासिक जीत के रूप में मिला है। आगे की रड़नीति के बारे में पूछे जाने पर अश्वनी यदु ने बताया की तत्काल छेत्र में खुद के खर्चे से एम्बुलेंस सेवा शुरू करेंगे, पेंसन संबंधित समस्या का तत्काल निराकरण किया जायेगा प्रत्येक पंचायत में खेलकूद को ज्यादा महत्व देंगे इससे युवा वर्ग स्वस्थ तो रहेंगे ही साथ ही साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार और विचार प्रखरता से बढ़ेंगे । जिससे तनाव एवं वाद-विवाद की स्थिति निर्मित नहीं होती।।