पण्डरिया। जनपद पंचायत पण्डरिया अंतर्गत आने वाले ग्राम कुण्डा में भी इस बार चुनाव काफी दिलचस्प रहा। तकरीबन 3 हजार वोटर वाले इस गांव में सरपंच पद के लिए 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान थे। जातिगत समीकरण की बात करें तो चंद्राकर और साहू समाज के प्रत्याशी आमने सामने थे। वहीं अमनदीप खनूजा अन्य समाज को साधने की कोशिश कर रहे थे। अंततः जीत साहू समाज के पक्ष में चला गया और महेश्वर साहू सरपंच चुन लिए गये। आपको बता दें कि महेश्वर साहू को 1058 वोट मिले हैं। वहीं अमनदीप खनूजा को 454, हरेन्द्र चंद्राकर को 496, मनोज भास्कर को 444, रामकुमार चंद्राकर को 333 कुमारी बाई ध्रुव को 16 तथा नकुल प्रसाद पाण्डेय को 12 और सुरजीत सिंह खनूजा को 8 वोट मिले हैं।
ग्राम कुण्डा के नवनिर्वाचित सरपंच महेश्वर साहू को प्रमाणपत्र मिलते ही उन्होंने गांव के विकास पर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने की बात कही। साथ ही उन्होंने गांव के गरीब और वंचित तबके के लोगों की प्राथमिकता से विकास करने की बात कही।