कवर्धा :-राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह आज जिले के ग्राम खैरबना में स्व जनक दास (जे डी) मानिकपुरी के गृह ग्राम खैरबनाखुर्द पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिले व श्रद्धांजलि दी ।
डॉ. रमन सिंह ने कहा जे डी मानिकपुरी पार्टी में एक बड़े नेता के रुप में जाने जाते थे राजनीति जीवन की शुरुआत एक विकास खंड से प्रदेश तक का सफ़र तय किया। वो बहुत वरिष्ठ व लोकप्रिय नेता थे। जब भारतीय जनता पार्टी एक नई पार्टी के रूप में स्थापित हुवा था उस समय कबीरधाम जिले का निर्माण भी नही हुआ था तब जिला राजनांदगांव हुवा करता था उस समय विकासखंड बोड़ला में कोई भारतीय जनता पार्टी का झंडा उठाने वाला नही था ,तब से वो राजनीतिक जीवन के शुरुआत में थे जो अब तक पार्टी की सेवा करते आये।
स्व. जनक दास मानिकपुरी किसी परिचय के मोहताज नहीं थे अनुभवी मिलनसार नेता मे से एक थे।
राजनीति के साथ-साथ वे समाज में भी एक समाजसेवी के रूप से जाने जाते थे वे छत्तीसगढ़ प्रांतीय मानिकपुरी के प्रांताध्यक्ष के रूप में समाज की सेवा किये। श्रद्धांजलि देने पुर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ-साथ जिले एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।