भिलाई। 71वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाजवादी पार्टी के युवाओं में पार्टी कार्यालय समेत अन्य जगहों पर भी ध्वजारोहण का आयोजन किया। समाजवादी पार्टी के युवा नेता मंतोष यादव ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1950 में संविधान को लागू किया गया। संविधान को बचाए रखने की जिम्मेदारी हम सब की है और इस जिम्मेदारी का निर्वहन आगे भी करते रहेंगे चाहे कोई भी सत्ता हो जो संविधान को तोड़ने का काम करेगी हम उसका मुकाबला करते रहेंगे। मैं सभी देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही देश में अमन चैन बना रहे इसकी सबसे अपील करता हूं, हम देश के लिए संविधान के लिए लड़ने वाले लोग हैं, बहुत परिश्रम से हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजो से देश को आजाद कराया और इस देश में एक ऐसे संविधान को लागू किया गया जिसमे सभी धर्म संप्रदाय के लोग एकता बनाकर रहते हैं इसको हम कभी टूटने नहीं देंगे।
ईस मौके पर प्रदेश महासचिव मंगल करन पांडेय, है नि. युवा उपाध्यक्ष कमलेश यादव, श्याम यादव, शिवम् राय, हेमंत मेश्राम, गोलू, मनीष खरवार, बृजेश यादव, मनीषा मरकाम एवं अन्य साथीगण मौजूद रहे।