कवर्धा, 26 जनवरी 2020। गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के परिवहन, वन, आवास एवं पर्यावरण, विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री मोहम्मद अकबर ने पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देश भक्ति, लोक कलाओं, लोक गीतों और लोक परंपराओं पर शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीता। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित झांकिया निकाली गई तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिस्त पत्र दिया गया।
मुख्य अतिथि मोहम्मद अकबर ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इनके साथ कलेक्टर अवनीश कुमार शरण और पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने भी परेड का निरीक्षण किया और परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। परेड की विभिन्न टुकड़ियों ने देश भक्ति की धुन पर कतारबद्ध होकर सधे हुए कदमों में अनुशासनशीलता के आकर्षक मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने आजादी और अमरता की प्रतीक के रूप में खुले आसमान में सफेद कपोत और रंगबिरंगे गुब्बारे भी छोडे़। इस अवसर पर सशस्त्र प्लाटून जिला पुलिस बल, नगर सेना के होमगार्ड के जवानों ने हर्ष फायर किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 18 परेड दलों ने परेड कंमाडर और सेकेण्ड कमाण्डर के नेतृत्व में प्लाटूनों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर जिले के शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
परेड में 18 प्लाटून शामिल हुए
गणतंत्र दिवस परेड में इस वर्ष कुल 18 टोलियां शामिल हुई, प्रशिक्षु उपपुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह परेड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वही द्वितीय कमांडर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक नेहा पवार तथा जिला पुलिस बल से कमांडर उप निरीक्षक युवराज कुमार साहू, महिला परेड कमांडर सहायक उप निरीक्षक उमा बल्ले उपाध्याय, सशस्त्र बल प्लाटून कमांडर मनबहादुर थापा, होमगार्ड प्लाटून कमांडर सहायक उप निरीक्षक आशीष सिंह, वन विभाग से प्लाटून कमांडर भोलाराम साहू, एनसीसी सिनियर वर्ग बालक पीजी कालेज से सिनियर अंडर आफिसर सौरभ, एन.सी.सी. जुनियर स्वामी करपात्रीजी स्कुल सार्जेट करण साहू, एनसीसी जूनियर बालिका स्वामी करपात्री जी शा.उ.मा.विद्यालय सार्जेंट विद्या कुर्रे, एनसीसी जूनियर बालिका शा.नवीन कन्या उ.मा.वि.कवर्धा सार्जेंंट पिंकी साहू, एनसीसी जूनियर बालिका शास.आदर्श कन्या उच्चतर माध्य.विद्या.कवर्धा सीपीएल मानसी यादव, रेडक्रास शास.आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दल नायिका पूनम पाली, गाईड आदर्श कन्या उच्चतर माध्य.विद्यालय कवर्धा दल नायिका विद्या ठाकुर, गाईड विवेकानंद हाईस्कुल कवर्धा दल नायिका प्रिया साहू, एसपीसी बालिका दल नायिका नाजनी टेकाम, एसपीसी बालक दल नायक गोकुल देवांगन, स्काउट शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा दल नायक हरीश काठले, स्काउट सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा दल नायक तीरथ साहू, स्काउट स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा दल नायक अमन सिंह कुल 18 प्लाटून के प्रतिनिधित्व में परेड का आकर्षक मार्चपास्ट किया गया।
*शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति*
जिला मुख्यालय में पीजी कालेज मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मार्चपास्ट उपरांत विभिन्न स्कुल जिसमें दिशा पब्लिक स्कुल कवर्धा से 50, शासकीय नवीन कन्या उ.मा.वि.कवर्धा से 80, शासकीय नवीन उ.मा.वि.कवर्धा से 80, शास.आदर्श कन्या उ.मा.वि.कवर्धा से 150, होलीक्रास स्कुल कवर्धा से 100, सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा से 70, विवेकानंद हाईस्कुल कवर्धा से 40, द होली किंगडम स्कुल कवर्धा से 60, स्वामी करपात्री जी शास.उ.मा.वि.कवर्धा से 40 बच्चों द्वारा एरोबिक प्रदर्शन हेतु 09 स्कुलों के कुल 670 बच्चों ने भाग लिया। जिले के नौ अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और ग्रामीण परिवेश पर अधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। इसमें शासकीय कन्या शिक्षा परिसर महराजपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय उड़िया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रणवीरपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरिया, कस्तुरबा गांधी आदर्श विद्यालय एवं आर.एम.एस.ए. हास्टल कवर्धा, गुरूकुल पब्लिक स्कुल कवर्धा, दिल्ली पब्लिक स्कुल महराजपुर, कस्तुरबा गांधी आदर्श विद्यालय एवं आर.एम.एस.ए. हॉस्टल बोड़ला, प्री-मेट्रिक अनुसूचित जाति-जनजाति कन्या छात्रावास कवर्धा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी।
*सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरण* -
सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे जूनियर वर्ग में पहला स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा, दूसरा स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय एवं आर.एम.एस.ए. हॉस्टल बोड़ला, तीसरा स्थान प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति-जनजाति कन्या छात्रावास कवर्धा रहा। सीनियर वर्ग में पहला स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रणवीरपुर, दूसरा स्थान शाकसीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरिया एवं तीसरे स्थान पर शासकीय कन्या शिक्षा परिसर महरापुर कवर्धा रहा।
*परेड का पुरस्कार वितरण-*
आकर्षक मार्च पास्ट सशस्त्र प्लाटून के जिला पुलिस बल को पहला, वन विभाग को दूसरा एवं नगर सेना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। मार्च पास्ट स्कूलीय प्लाटून के तहत एनसीसी सीनियर जूनियर बालिका स्वामी करपात्रीजी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा को पहला, एनसीसी सीनियर बालक शासकीय महाविद्यालय कवर्धा को दूसरा स्थान तथा रेडक्रास शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कवर्धा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
*शासकीय योजनाओं पर आधारित झांकी का परिणाम*- राज्य शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी, विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित झांकियां भी निकाली गई, जिसमें प्रथम स्थान पर वन विभाग, दूसरे स्थान पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं तीसरे स्थान पर कृषि विभाग को प्रदान किया गया।
*उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी कर्मचारी सम्मानित हुए*- गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 102 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए, जिसमें पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनंसपर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला लोक शिक्षा समिति, कृषि विभाग, जिला सेनानी नगर सेना, पुलिस विभाग, आदिम जाति विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली मितानिन आदि शामिल है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, जिला पंचायत सीईओ जीवन दयाराम के., अपर कलेक्टर जे.के.ध्रुव, एसडीएम कवर्धा विपुल गुप्ता, जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक कलीम खान, कन्हैया अग्रवाल, मोहित माहेश्वरी, नरेन्द्र देवांगन, श्री सुधीर केशरवानी, सहित, स्कूली छात्र-छात्रायें और बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। मंच संचालन अवधेश श्रीवास्त, आदित्य श्रीवास्तव द्वारा किया गया।