युवा जनता कांग्रेस ने सौपा नगर पंचायत बोड़ला में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति करने हेतु केबिनेट मंत्री को ज्ञापन


बोड़ला। युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में डॉक्टर की पूर्ति तथा हायर सेकंडरी स्कूल एवम कन्या मीडिल स्कूल में शिक्षकों की पूर्ति हेतु केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही भरपाई करने के लिए निवेदन किया गया । युवा जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 20 वर्ष होने के बाद भी नगर पंचायत बोड़ला डॉक्टर की कमी से जूझ रहा है । यहां के स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में विभिन्न प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर के 9 पद स्वीकृत है जिसमे सिर्फ 3 ही डॉक्टर है । सबसे बड़ा ब्लॉक होने के साथ साथ लगभग 2 लाख की जनसंख्या इस ब्लॉक की है जिसमे महिलाओं की संख्या अधिक है दुर्भाग्य की बात है कि इनके लिए एक महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नही है इसी तरह छोटे शिशुवों के लिए एक भी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नही है इस वजह से विशेष करके महिलाओ को समस्या से गुजरना पड़ता है । 5 सर्जन डॉक्टर है के पद है लेकिन एक भी सर्जन डाक्टर नही है । युवा जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि वास्तव में यह सरकार यदि नगर पंचायत में कुछ नया कार्य करना चाहती है तो सबसे पहले कम से कम 6 रिक्त डॉक्टर के पद में महिलाओं और शिशु को ध्यान में रखते हुए नगर में शीघ्र महिला विशेषज्ञ डॉक्टर और शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर के पद भरे जाए ।
         
युवा जनता कांग्रेस के वसीम सिद्दकी ने कहा कि  नगर  की विकास की वास्तव में है चिंता है  तो नगर के स्कूल में रिक्त शिक्षक की पूर्ति किया जाए । वार्षिक परीक्षा आने वाले है उसके बावजूद यहां के शासकीय स्कूल  में  शिक्षक की कमी से छात्रों का भविष्य खराब होने वाला है । छठवीं से बारहवीं में अंग्रेजी ,जीव विज्ञान ,संस्कृत   गणित जैसे अनिवार्य विषयो के शिक्षक की कमी बनी हुई है । हाई एवम हायर सेकंडरी स्कूल में कुल 4 शिक्षक और कन्या मिडिल स्कूल में 2 शिक्षक के पद रिक्त है । यदि आने वाले दिनों में हमारी नही बल्कि हमारे नगर की जायज मांगो को नजरअंदाज किया जाता है तो युवा जनता कांग्रेस द्वारा नगर की जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा ।
 ज्ञापन सौंपने के दौरान भरत कश्यप,उमाशंकर

केशरवानी,जे.डी. मानिकपुरी,  पिंकू तिलकवार ,दलीचंद ओगरे, अनिल निर्मलकर , सत्यप्रकाश सत्यवंशी ,गजेंद्र कश्यप ,लिखन साहू , रामदास पटेल,मोती टेकाम , आनन्द श्रीवास ,भूपेंद्र यादव ,धर्मेंद्र कश्यप आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.