युवा नेता तुकाराम ने नहीं छोडा़ मैदान, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से निर्दलीय चुनाव लड़ने किया ऐलान, पतंग छाप है चुनाव चिन्ह


संजय यादव 'द फायर न्यूज'
कवर्धा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए घमासान मचा हुआ है। आज नाम वापसी का दिन था। जिसमें कई प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। तो वहीं कई ऐसे भी हैं जिन्होंने मैदान में डटे रहने का फैसला लिया है। जिनमें एक नाम युवा नेता तुकाराम चंद्रवंशी का भी है। तुकाराम ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से नामांकन दाखिल किया था। जिसके बाद उन्हें कांग्रेस द्वारा अधिकृत करने की बाते कही जा रही थी। लेकिन पार्टी ने किसी और को अधिकृत किया। जिसके बाद तुकाराम के समर्थक लगातार सोशल मीडिया पर पार्टी के फैसले का विरोध कर रहे थे। और आज नाम वापसी के अंतिम समय तक पार्टी ने तुकाराम को नाम वापस लेने के लिए दबाव भी बनाया। लेकिन तुकाराम अपनी जिद पर अडे़ रहे और मैदान छोड़ना मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। उनके इस फैसले से समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के प्रत्याशी तुकाराम ने "द फायर न्यूज' से बात करते हुए बताया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए वह अपनी मर्जी से नहीं खडे़ हैं बल्कि उनके समर्थकों और क्षेत्रवासियों ने खडा़ किया है। लोगों को उम्मीदें थी कि पार्टी अधिकृत करेगी लेकिन पार्टी ने बिना किसी पूछ परख के फैसला लिया है। जिससे लोगों में नाराजगी भी है। मैंने क्षेत्र में लोगों के लिए हर संभव मदद व काम किया है। जिसके चलते आज मुझे उन्होंने ये फैसला लेने का साहस दिया है। आज मैने जो भी फैसला लिया है वह क्षेत्र क्रमांक 5 की जनता की विश्वास और प्यार के बदौलत लिया है और मुझे पूरा भरोसा है कि जनता का ये प्यार और स्नेह ही मुझे जीताएगा।

आपको बता दें कि तुकाराम चंद्रवंशी पिछले 4-5 सालों में तेजतर्रार युवा नेता के तौर पर स्थापित हुए हैं। जिसे देखते हुए ही हाल ही में उन्हे युवा कांग्रेस का प्रदेश सह सचिव भी बनाया गया। साथ विधानसभा, लोकसभा तथा पंचायत चुनाव में भी उनके समर्थक लगातार टिकट की मांग करते रहे हैं।