Breaking: ग्राम पंचायत मोहगांव के सरपंच निलंबित, व्यावसायिक परिसर आबंटन में भ्रष्टाचार का मामला


संजय यादव, The फायर News 
कवर्धा। पंण्डरिया ब्लाॅक अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव के सरपंच श्रीमति अन्नपूर्णा चंद्रवंशी को निलंबित कर दिया गया है। बुधवार को पण्डरिया अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश कुमार टण्डन ने कार्रवाई की है। सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में भारी अनियमितता की गयी थी। इसके साथ ही व्यवसायिक परिसर के आबंटन में भी लाखो रूपये की हेरा फेरी की गयी। जिसकी शिकायत की गयी थी। जांच में अनियमितता पाये जाने के बाद SDM प्रकाश कुमार टण्डन ने सरपंच श्रीमति अन्नपूर्णा चंद्रवंशी को बर्खास्त कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.