संजय यादव, The फायर News
कवर्धा। पंण्डरिया ब्लाॅक अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव के सरपंच श्रीमति अन्नपूर्णा चंद्रवंशी को निलंबित कर दिया गया है। बुधवार को पण्डरिया अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश कुमार टण्डन ने कार्रवाई की है। सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में भारी अनियमितता की गयी थी। इसके साथ ही व्यवसायिक परिसर के आबंटन में भी लाखो रूपये की हेरा फेरी की गयी। जिसकी शिकायत की गयी थी। जांच में अनियमितता पाये जाने के बाद SDM प्रकाश कुमार टण्डन ने सरपंच श्रीमति अन्नपूर्णा चंद्रवंशी को बर्खास्त कर दिया है।