कलेक्टर ने गन्ना पेराई की तैयारियों का जायजा लिया

कवर्धा, 16 नवंबर 2019। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने आज पंडरिया विकासखंड में संचालित सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना का अवलोकन किया और गन्ना पेराई सीजन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए कारखाना प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि गन्ना पेराई सीजन से पहले सभी आवश्यक तैयारी कर लें। उन्होंने इस कारखाना के वाहन पार्किग स्थल, सुरक्षा व्यवस्था और शक्कर गोदाम स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शक्कर कारखाना प्रबंधक द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में प्रबंध संचालक  दिलीप श्जायसवाल ने अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि हाल ही में 11 नवंबर को बॉयलर पूजा किया जा चूका है। कारखाना संचालन की तैयारी पूर्णतः की ओर है। 22 नवंबर को केन करियर पूजा के साथ क्रांसिग शुरू की जाएगी। इस वर्ष भी पूर्व वर्षो की तरह चार लाख मीट्रिक टन पेराई का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में कुल 8225 किसानों का 367002 मेट्रिक टन गन्ना खरीदा गया था, जिसका 95.98 करोड़ रूपए का पूर्ण भुगतान कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान पंडरिया एसडीएम प्रकाश टंडन, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एम. प्रसाद, महाप्रबंधक प्रशासन  सतीश पाटले एवं उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.