संजय यादव, द फायर न्यूज
कवर्धा। जिले के प्रभारी व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडि़या तथा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का गुरूवार को कवर्धा आगमन हुआ। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों की बैठक ली व कार्य योजना की समीक्षा की।
इधर बैठक के पहले मंत्री अनिला भेडि़या ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसी दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपना दर्द मंत्री के सामने रखा। कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिले के अधिकारी कर्मचारी कार्यकर्ताओं की ना तो बाते सुनते हैं और ना ही उनका कोई काम करते हैं। पण्डरिया ब्लाॅक अध्यक्ष कौशल चंद्राकर ने बताया कि आधिकारी ना तो फोन उठाते हैं और ना ही उनका कोई काम करते हैं। वहीं एक और कार्यकर्ता ने अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन देने की शिकायत मंत्री से की। मंत्री से बात करते हुए कार्यकर्ता काफी नाराज नजर आये।
देखें वीडियो -
वहीं मंत्री अनिले भेडि़या ने कार्यकर्ताओं को समझाईस दी और कहा कि 15 साल से बीजेपी की सरकार होने से अधिकारी कर्मचारी भी भाजपामय हो चुके हैं। सुधारने में समय तो लगेगा ही, कलेक्टर से कहा जाएगा कि कार्यकर्ताओं को सम्मान पूर्वक बैठाए और उनकी बातें सुने। अधिकारी भी कार्यकर्ताओं का काम करें। प्रभारी मंत्री से मिलने बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।