पंडरिया । स्थानीय ग्रामीण बैंक के मैनेजर भोसले जी किसान एवं आम जनता को महत्त्व देते हुए उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रयासरत रहते हैं। स्वयं उठकर भीड़ में आकर उनसे पूछते हैं, एवं वृद्ध ,छोटे बच्चे के साथ आए हुए ग्राहक एवं बीमार ग्राहकों का कार्य में सर्वप्रथम कराते हैं । इसके लिए उन्हें कुंडा क्षेत्र के खाताधारक ग्राहक एवं आम लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते। उनके इन्हीं सब शासन की योजना एवं जनता के बीच समन्वय बनाने की कला से प्रभावित होकर जिला कबीरधाम में कार्यरत चंद्राकर युवा कल्याण समिति के संरक्षक यशवंत चंद्राकर, कोषाध्यक्ष दीपक चंद्राकर ,पिंटू चंद्राकर ,शाखा में कार्यरत नीलेश साहू आदि ने भोसले का छत्तीसगढ़िया ढंग से चना ,मुर्रा ,धान की बाली, सिंघाड़ा एवं गोंदा फूल देकर उनके बैंक कार्य के समाप्त होने के पश्चात बैंक में जाकर सम्मान किया।
साथ में उनके कैसियर श्रवण भी उपस्थित रहे जो काफी मेहनत और लगन शील है। भोसले ने चंद्राकर युवा कल्याण समिति को बताया कि उनके जीवनकाल का यह पहला अवसर है जब किसी जन समूह ने उनके कार्यों के लिए उनके बैंक में आकर बधाई प्रेषित की हो। संयोगवस आज उनका जन्मदिन के 34 वा वर्षगांठ भी रहा ।।
Good job
जवाब देंहटाएं