कवर्धा। मंत्रालय महिला एंव बाल विकास विभाग भारत सरकार नई दिल्ली एंव चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति कवर्धा द्वारा संचालित चाईल्ड लाईन परियोजना के द्वारा बाल दिवस के अवसर पर चाईल्ड लाईन से दोस्ती अभियान 14 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके दूसरे दिवस 15 नवंबर को चाईल्ड लाईन से दोस्ती अभियान *सुरक्षा बन्धन* बन्धन का कार्य किया गया। जिसमें श्रीमती ममता चन्द्राकर विधायक पंडरिया को जन्मदिन की बधाई के साथ सुरक्षा बन्धन बांध कर चाईल्ड लाईन टीम एंव बच्चों के द्वारा बधाई दिया गया। जिले के शासकीय प्राथमिक शाला अटल आवास स्कूल कवर्धा में पत्रकारों के आतिथ्य में चाईल्ड लाईन से दोस्ती कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में यशवंत झारिया जिला ब्यूरो चीफ पत्रिका, भुवन पटेल जिला ब्यूरो चीफ ट्रू सोल्जर, राकेश यादव पत्रकार नवभारत, नर्मदा यादव जिला ब्यूरो चीफ़ जोहार छत्तीसगढ़ की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। अतिथियों के द्वारा बच्चों पहाड़ा पुरुस्कृत किया गया। चाईल्ड लाईन टीम बच्चों के साथ जिले के समस्त विभाग प्रमुखों एंव अधिकारी और कर्मचारियों को *सुरक्षा बंधन* बांधा गया। इसी कड़ी में अवनीश कुमार शरण कलेक्टर, डा0 लाल उमेंद सिंह पुलिस अधीक्षक, आनंद तिवारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को रक्षा सूत्र बांधा गया।
चाईल्ड लाईन टीम से चंद्रकांत केन्द्र समन्वयक, उमाशंकर कश्यप काउंसलर, टीम मेम्बर चित्ररेखा राडेकर, मुकेश कुमार राजेश कुमार साहू , दुर्गा पनागर वालेंटियर एवं बच्चों की उपस्थिति रही।