हाथ में गंगा जल लेकर कसम खाने वाले अब उसका अपमान कर रहे : संतोष पाण्डेय
राजनांदगांव लोकसभा से सांसद संतोष पाण्डेय ने आज लोकसभा में छत्तीसगढ़ में किसानों के धान खरीदी, शराबबंदी, बोनस और समर्थन मूल्य का मुद्दा उठाया. प्रदेश में धान खरीदी को लेकर देरी और किसानों को समर्थन मूल्य नहीं देने पर उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर हल्ला बोला.
संतोष पाण्डेय ने कहा कि सत्ता पाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने हाथ में गंगा जल लेकर कसम खाई थी की किसानों का धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदेंगे और बोनस एवं समर्थन मूल्य भी देंगे, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने किसानों और जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया. उन्होंने गंगा जल का अपमान तो किया ही है साथ ही प्रदेश के मेहनतकश किसान और भोली-भली जनता को भी ठगा है.
उसी तरह प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की बात करने वाले भूपेश सरकार ने शराब बंद करना तो दूर की बात है बल्कि कीमतों में और वृद्धि कर दी. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार पर अपना भरोसा जताया और उन्हें सत्ता सौंपी लेकिन अब वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहें हैं. किसान अपनी फसल बिकने का इंतजार कर रहें हैं और धान खरीदी में देरी कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और उनके मंत्री बिचौलियों को फायदा पहुँचाना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.
जो धान 15 नवम्बर तक ख़रीदे जाने थे उसे अब दिसंबर में खरीदने का तुगलकी फरमान जारी कर भूपेश सरकार मनमानी कर रही है. इससे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और फसलें ख़राब हो रही हैं. आये दिन धान खरीदी के संबंध में बिचौलियों की मिलीभगत के बाते समाचार के माध्यम से मिल रही हैं लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी हुई है.