नामदेव जी की जयंती कबीरधाम में बड़ी धुमधाम से मनाई गई -अभिताब


कवर्धा कबीरधाम में सन्त श्री नामदेव जी की जयंती दिनाक 14 -15 नवम्बर को मनाई गई। संत शिरोमणि श्री सन्त नामदेव जी की 749 वी जयंती युवा जन संगठन के द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई 14 नवम्बर को मूर्ति की स्थापना राधाकृष्ण बड़े मन्दिर यूनियन चौक कवर्धा में दोपहर को बेंड बाजे फटाके के साथ बड़ी धूमधाम से की गई,ततपश्चात विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई ,दिनभर व देर रात तक भजन पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम रात 12 बजे तक हुई जिसमें समाज के बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

15 शनिवार की सुबह से भजन व बाहर से आये मेहमानों का स्वागत नाश्ता के बाद भोजन का कार्यक्रम होने के बाद खूबसूरत पालकी में सजाकर संत नामदेव जी का पूरे शहर में झांकी रैली निकाली गई शाम को रैली का समापन कर मूर्ति को विधिवत बड़े मन्दिर तालाब में विषर्जित की गई ।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव ने बताया कि सन्त नामदेव जनसंघठन के सदस्यों ने खूब मेहनत की जिसके कारण सफल कार्यक्रम की उनको उनके सदस्यों के उज्ववल भविष्य की कामना करता हु।और आने वाले समय मे जल्दी ही जिले अंतर्गत एक मंदिर का निर्माण प्रस्तावित है जिस पर सभी मिलकर कार्यरत है।उम्मीद है जल्द ही ये सपना भी नामदेव समाज का मूर्त रूप ले लेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.