कवर्धा। प्रदेश के गृह, जेल, लोकनिर्माण, धार्मिक न्यास एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज यहां कबीरधाम जिले के सभा कक्ष में गृह विभाग और लोक निर्माण विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। मंत्री श्री साहू ने इन दोनों विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले और कवर्धा शहर के समुचित विकास के साथ लोगों की सुविधाओं की दृष्टि से बेहतर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए, जिससे की जिले के विकास के साथ-साथ इन दोनों विभाग के आय का स्त्रोतों का भी सृजन हो। उन्होने कहा कि कवर्धा शहर के समुचित विकास को ध्यान मे ंरखते हुए मुख्य मार्गों पर लोकनिर्माण विभाग के खाली भूखण्डों को व्यवसायिक उपयोग किया जा सकता है। उन्होने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी को कवर्धा शहर की आवश्यकता के आधार पर बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। गृह मंत्री श्री साहू ने गृह विभाग की कार्यों की समीक्षा करते हुए स्थानीय स्तर पर विभाग के लिए अन्य आय के स्त्रोत तैयार करने लिए कहा। उन्होने कवर्धा शहर एवं जिले के अन्य बड़े ब्लाक मुख्यालयों में पुलिस विभाग का पेट्रोल पम्प संचालन के लिए कार्ययोजना एवं प्रस्ताव गृह विभाग को शीघ्र भेजने के भी निर्देश दिए।
प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू गुरूवार को कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर यहां पहंुचे थे।
देखें वीडियों-
उन्होने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग और गृह विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वीकृत निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा कराएॅ, जिससे आम जनता को निर्माण कार्यों का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। बैैठक में जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उम्मेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर जीवन किशोर धु्रव, पीडब्लूडी कार्यपालन अभियंता एम प्रसाद उपस्थित थे।
मंत्री श्री साहू ने मरम्मत योग्य सड़कों का शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों का गढ्ढा भराई और अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए। मंत्री श्री साहू ने सड़क निर्माण कार्य के लिए भू-अर्जन के प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य आमजनता की भलाई के लिए होती है। निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण होनी चाहिए। लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता ने जिले में संचालित निर्माण कार्यों की जानकारी दी। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के थाना व चैकी का सीमंाकन करें। जिससे जनता को थाना व चैकी पहुॅचने में परेशानी न हो। उन्होंने पुलिस चैकी को थाना में उन्नयन करने या नए थाना खोलने की आवश्यकता पर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। मंत्री श्री साहू ने जनसुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण रखने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जनता में पुलिस के प्रति सम्मान और अपराधियों में भय होनी चाहिए। बैठक की समाप्ति पर कलेक्टर श्री शरण ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।