वार्ड नम्बर 8 में दिपक ठाकुर की प्रबल दावेदारी


कवर्धा। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले है। सत्ता आने का बाद कांग्रेस नगरीय निकायों में मजबूत दिखाई दे रही है। कवर्धा नगर पालिका चुनाव के पहले वार्डो में दावेदारों का घूमना व लोगो से मेल जोल शुरू हो गया है। इसी कड़ी में नगर के वार्ड क्रमांक 8 शंकर नगर में दीपक ठाकुर की अच्छी पकड़ दिख रही है। कांग्रेस पार्टी से यदि टिकिट मिली तो वे वहां से जीत हासिल भी कर सकते है। राहुल गांधी ने युवक कांग्रेस चुनाव प्रारम्भ किये उस वर्ष कवर्धा विधानसभा में महासचिव के पद पर निर्वचित हुए थे। इस प्रकार दो बार यानी चार वर्ष तक कवर्धा विधानसभा में महासचिव का दायित्व सम्भाल चुके है। कई आंदोलन व प्रदर्शन में भी शामिल हुए है। यहां तक कि बाघिन हत्याकांड में आदिवासियों को न्याय दिलाने जेल तक कि सफर तय की है। इस प्रकार की सक्रियता से वार्ड 8 में दीपक ठाकुर प्रबल दावेदार हो सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.