पंथश्री हजूर गृन्ध मुनि नाम साहेब की स्मृति में 3 दिवसीय भाईदूज मेला सम्पन्न

कवर्धा। पंथश्री हजूर गृन्ध मुनि नाम साहेब की स्मृति में 29 से 31 अक्टूबर तक 3 दिवसीय भाई दूज मेला ग्राम बरमूडा इंदौरी में आयोजित हुआ। बता दें कबीर पंथ के 14वें वंश प्रतापाचार्य पंथ श्री हजूर गृन्धमुनि नाम साहब जी के स्मृति में उनके पैतृक ग्राम बहरमूडा में पंथ श्री प्रकाशमुनि नाम साहेब जी के सानिध्यता में प्रतिवर्ष यह भाई दूज मेला का आयोजन किया जाता है।


 जिसमें जिले एवं अन्य प्रांत से साधु संतों का आगमन होता है। इस मेला में लगभग 20,000 से अधिक साहेब के अनुयायी ने मेले का लाभ एवं आनंद प्राप्त किया ।


 मेले में प्रथम दिन गुरु महिमा पाठ सत्संग भजन प्रारंभ किया द्वितीय दिवस भव्य शोभायात्रा एवं छोटी माता साहिबा के द्वारा प्रवचन एवं पंथश्री हुजूर उदित मुनि नाम साहेब जी के दर्शन भेंट बंदगी का लाभ मिला । तृतीय दिवस  गुरु गोसाई डॉक्टर भानु प्रताप साहेब जी के द्वारा सात्विक आनन्दी चौका आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.