18 नवंबर को अखिलभारतवर्षीय युवा यादव महासभा का विशाल रेजांगला शौर्य दिवस का आयोजन



पटना। अखिलभारतवर्षीय युवा यादव महासभा की अरवल जिला इकाई बिहार की ओर से18नबम्बर2019को अरवल जिला के टाउन हॉल में विशाल रेजांगला शौर्य दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें यादव समाज के कई नामचीन हस्तियों, नेतायों और सामाजिक कार्यकर्तायों की उपस्थिति होगी, यादव समाज अपने पूर्वजों को याद कर श्रधांजलि व्यक्त करेगी और राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेगी, साथ ही वर्षों से चली आ रही माँग सेना में अहीर रेजिमेण्ट का पुनर्गठन के लिए भारत सरकार से माँग करेगी और देशव्यापी आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेगी।

युवा यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश यादव जी द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल धरना के आह्वान को सफल बनाने के लिए यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण होगा, अरवल जिला इकाई द्वारा किया जा रहा यह पहल बिहार के लिए महत्वपूर्ण होगा और बिहार के कई जिलों में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित की जा रही है, कर्नाटक के सम्पन्न हुये राष्ट्रीय कार्यसमिति के अहम फैसले का यह एक हिस्सा है, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद सिंह यादव, युवा अध्यक्ष अजय यादव, प्रदेश सचिव संजय यादव, जिला अध्यक्ष श्यामा प्रसाद यादव, युवा अध्यक्ष जनार्दन यादव प्रबक्ता रविन्द्र कन्नौजिया और अरवल जिला युवा यादव महासभा की समूह काफी जोर शोर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।

झारखंड प्रभारी श्याम नंदन कुमार यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्रीमती कांति सिंह यादव पूर्व सांसद पप्पू यादव, विधायक भाई वीरेंद्र यादव, पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह यादव, सहित कई नेता शामिल होंगे साथ ही भिन्न भिन्न दलों के नेतायों को आमंत्रित किया गया है, रेजांगला युद्ध के114वीर शहीदों को श्रधांजलि देने के साथ साथ उन तमाम शहीदों को भी श्रधांजलि अर्पित कर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया जाएगा, देश के रक्षा में यादवों के अतुलनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.