रेलवे संघर्ष समिति का बैठक सम्पन्न, 18 नवम्बर को होगा सम्मान समारोह का आयोजन


पंडरिया - रेल्वे संघर्ष सामिति, कबीरधाम के सदस्यों का बैठक रविवार को नगर के विश्राम गृह में देर शाम सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस के प्रदेश सचिव व पुष्पांजली समिति किशुनगढ़/बिलासपुर के संचालक अर्जुन तिवारी उपस्थित रहे।
श्री तिवारी द्वारा रेल्वे संघर्ष समिति के आंदोलन को अपना समर्थन प्रदान किया गया था, उन्होंने आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी लोगों का अपनी सामिति के द्वारा सम्मान करने का प्रस्ताव रखे थे, जिस पर कार्यक्रम का रूपरेखा तय करने यह बैठक रखी गयी थी, बैठक में श्री तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से गैर राजनैतिक है, यह सम्मान क्षेत्र के लिए जागरूक लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है, जिससे लोग क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं  को दूर करने तथा मांगों को लेकर तत्पर व एकजुट रहें।
उन्होंने कहा कि रेललाइन में परिवर्तन की मांग को लेकर क्षेत्र के विभिन्न विचारधाराओं के लोग एकजुट होकर आंदोलन किये थे, जो सराहनीय कार्य था, बैठक में उपस्थित सभी लोगों से कार्यक्रम के संबंध में सुझाव लिए गए, उपस्थित सभी सदस्यों के सुझाव के अनुसार चर्चा कर सम्मान समारोह कार्यक्रम 18 नवम्बर को दोपहर 3 बजे पंडरिया नगर के पानी टंकी के पास चौपाटी में किये जाने का निर्णय लिया गया,

बैठक में समिति के निर्मलसिंह सलूजा, आशीष जैन, शिवसहाय गुप्ता, रामकुमार टंडन, कौशल चंद्राकर, नंदिघोष पाठक, मोहन राजपूत, पालन सिंह, रविसिंह, नीरज सलूजा, सूर्या ठाकुर, गोविद रजक, रोहित गबेल, पप्पू ठाकुर सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.