वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 110 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति आदेश वितरण किया


कवर्धा, 20 नवंबर 2019। 19 नवंबर मंगलवार को प्रदेश के परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर जिले के प्रवास के दौरान नगर पंचायत बोड़ला के परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना के 110 पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृति आदेश का वितरण साथ ही अंगीकार अभियान का शुभांरभ किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराकर आवास निर्माण किया जा रहा है। आशा है कि आवास जल्द से जल्द बनकर तैयार हो और उसमें निवास करें। उन्होंने कहा कि जिनका नाम पात्र हितग्राही में नहीं है, वे आवेदन भरकर जमा कर सकते है। इस अवसर पर वनमंत्री श्री अकबर ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस को याद कर उन्हें नमन किया तथा देश के प्रति उनके योगदान को याद किया। इस अवसर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार, वन मंडलाधिकारी  दिलराज प्रभाकर, एसडीएम बोड़ला श्री विनय सोनी, नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.