पण्डरिया बीईओ दयाल सिंह को हटाने शिक्षकों ने विधायक ममता चंद्राकर को सौंपा आवेदन

पंडरिया। ब्लाक के विभिन्न शिक्षक संगठनों नेशुक्रवार को पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की । जिसमें पंडरिया शिक्षा विभाग अंतर्गत चल रहे गतिविधियों के संबंध में जानकारी दिया। संगठन के पदाधिकारियों ने बीईओ कार्यालय पंडरिया में चल र हे लेन-देन के संबंध में विधायक को अवगत कराया। वर्तमान बीईओ दयाल सिंह को हटाने की मांग की गई।
संगठन द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि वर्तमान बीईओ का स्थानांतरण शासन द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल इंदौरी किया गया है। जिसेस्थानांतरित विद्यालय के लिए कार्यमुक्त किया जाए। विधायक को दिए आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि शिक्षकों से नेताओं एवं उच्चाधिकारियों के नाम पर वसूली करने की चर्चा भी जगह जगह हो रही है। जिसके कारण शासन-प्रशासन, जन प्रतिनिधि तथा उच्चाधिकारियों की छवि धुमिल हो रही है साथ ही शिक्षकों का शोषण हो रहा है। बीईओ को हटाने की मांग पर विधायक श्रीमती चंद्राकर ने शीध्र हटाये जाने का भरोसा शिक्षकों को दिलाया है। इस दौरान कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष बंसत शुक्ला , तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आर के महरा, अजाक्स तहसील शाखा व लिपिक वर्ग पंडरिया के अध्यक्ष बलराम धृतलहरेए, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के विकास खंड शाखा व शालेय शिक्षाकर्मी संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह राजपूत , छत्तीसगढ़ एप्लाईज एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदाऊ चंद्राकर, गवर्नमेंट एम्पलाईज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष परस राम अंचल सहित सभी संगठन के करीब 70 पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.