अखिल भारतीय हांस्य कवि सम्मेलन, रविवार गाँधी मैदान में गुंजेगी कविता,हांस्य,वीरता ,श्रृंगार और चुटकुलों की फुहार

कवर्धा। 20 अक्टूबर रविवार को गाँधी मैदान में अखिल भारतीय हांस्य कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन होने जा रहा। संयोजन टीम से अभिषेक पाण्डेय ने बताया की दिवाली पूर्व विगत वर्षो से गांधी मैदान में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होते आ रहा।
कवर्धा अपने साहित्य और संस्कृति के लिए जाना जाता हैं, जहा कवि सम्मेलन के आयोजन में भारी संख्या में भीड़ और रसिक वर्ग सहपरिवार सम्मिलित होते है,जिससे देखते हुए युवा वर्ग ऐसे आयोजन के लिए लगातार प्रयासरत रहते है, इस वर्ष भी 20 अक्टूबर रविवार को आयोजन किया जा रहा,जिसमे पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे जी,पार्थ नवीन, गीत पैरोडी प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश से,पदमनी शर्मा श्रृंगार दिल्ली से,राहुल शर्मा वीर रस उज्जैन से,बंशीधर मिश्रा हास्य व्यंग्य छतीसगढ़ से,कौशल साहू"लक्ष्य"हास्य पैरोडी छतीसगढ़ से कार्यक्रम में कवि के रुप में रहेंगे।
साथ ही आयोजन में श्रोतागण व दर्शको के बैठने की उचित और सुव्यवस्थित व्यवस्था की गयी है, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजन टीम से प्रमुख वेदांत शर्मा,अभिषेक पाण्डेय, पीयूष दुबे,व तौसीफ खान,खिलेश बंजारे,शिव ठाकुर, अमित शर्मा,अभिषेक चन्द्रवँशी लगे हुए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.