ग्राम सोढा में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन एसपी डाॅ लाल उमेद ने दिया बच्चों को मार्गदर्शन

कवर्धा। ग्राम सोढा़ में दीपावली के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें योगाचार्य लेखू बाबा द्वारा योग के विभिन्न आसनों से ग्रामवासियों को अवगत कराया गया।


○योग शिविर में पूरे पांच दिन स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर के समापन अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उमेद व विशेष अतिथि के तौर पर कैलाश चंद्रवंशी व चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी उपस्थित रहे।


इस दौरान अतिथियों के कर कमलों से पढाई, खेल और कला समेत विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं व बच्चों को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर मुख्य अतिथि डाॅ लाल उमेद ने सभी सम्मानित बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा आयोजन की सराहना करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्यक्रम को बेहतर बताया।


कार्यक्रम में गांव के सरपंच डाॅ प्रकाश चंद्रवंशी, कृष्णा चंद्रवंशी, गोकुल चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, कौशल चंद्रवंशी, दूजराम चंद्रवंशी समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.