कौशल विकास योजना प्रारम्भ करें अन्यथा युवा मोर्चा करेगा तालाबन्दी- कैलाश चंद्रवंशी

कवर्धा। ज्ञात हो कि छग में विगत लगभग 8 महीनों से कौशल विकास योजना बन्द है जिसके कारण युवाओ को प्रशिक्षण व स्वरोजगार से वंचित होना पड़ रहा है साथ ही काँग्रेस सरकार द्वारा पंजीकृत समस्त VTP का पंजीयन भी निरस्त कर दिया है एवं नवीन पंजीयन भी नही हो रहा है।
इससे सरकार की मंशा साफ है कि वह गांव गरीबो के बच्चों को स्वरोजगार की प्रशिक्षण से दूर करने की मंशा से काम कर रहे है वे कौशल विकास प्रोग्राम को शायद बंद करना चाहते हैं।


 उक्त विषय को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा जिले के सहायक संचालक  को ज्ञापन दिया गया तथा शीघ्र ही पुनः vtp प्रारम्भ करने की मांग की गई है। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि डॉ रमन सिंह की सरकार देश का पहला राज्य था जिन्होंने युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें सम्मान से जीने का अवसर प्रदान किया । कौशल विकास के द्वारा वे अलग अलग क्षेत्र में प्रशिक्षित होकर रोजगार या स्वरोजगार प्राप्त कर अपना जीवन बेहतर बनाते थे।परंतु दुर्भाग्य है काँग्रेस की भूपेश सरकार ने इस योजना को बंद कर युवाओ के अधिकार को छीन लिया है। सरकार के इन फैसले से हजारों की संख्या में युवा बेरोजगार भी हुए है।यह सरकार युवाओ के हित के बजाय उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

भाजयुमो ने अतिशीघ्र माँग पूरी न होने पर VTP के कार्यालय में तालाबंदी की बात कही है*

ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा  पिछले VTP प्रोग्रामो का भुगतान भी नही किया गया है ।इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी जिला उपाध्यक्ष खिलेश्वर साहू मयंक गुप्ता रोहित नाथ योगी डोनेश राजपूत पंचराम कोसले नरेंद्र मानिकपुरी दीना मल्लाह राजा नाविक सहित भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.