31 अक्टूबर के बाद काम नहीं करेंगे एयरसेल और डिशनेट के 7 करोड़ नंबर

नई दिल्ली। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने बंद हो चुकी टेलीकॉम कंपनी एयरसेल और डिशनेट वायरलैस के ग्राहकों के लिए अंतिम चेतावनी जारी की है। ट्राई ने इन दोनों कंपनियों के ग्राहकों से कहा है कि वे 31 अक्टूबर से पहले अपने नंबर पोर्ट करा लें। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं 31 अक्टूबर के बाद इनकी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।
एयरसेल के 7 करोड़ नंबर्स पर खतरा
ट्राई की ओर से जारी बयान के अनुसार, 2018 में जब एयरसेल ने अपना ऑपरेशन बंद किया था तो उसके पास 90 मिलियन (9 करोड़) ग्राहक थे। ट्राई के डाटा के अनुसार, 28 फरवरी 2018 से लेकर 31 अगस्त 2019 के मध्य में केवल 19 मिलियन यानी 1.9 करोड़ यूजर्स ने ही अपना नंबर पोर्ट कराया था। ऐसे में एयरसेल के करीब 70 मिलियन यानी 7 करोड़ यूजर ऐसे में जिनको अपना नंबर पोर्ट कराना है। ट्राई ने कहा है कि यदि यह ग्राहक अपना नंबर पोर्ट नहीं कराते हैं तो उनका नंबर अचानक से बंद कर दिया जाएगा।

इन सर्किलों में हैं एयरसेल के ग्राहक

रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरसेल और डिशनेट वायरलेस के ग्राहक आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, असम, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मुंबई, नॉर्थ ईस्ट, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (ईस्ट) और पश्चिम बंगाल सर्किलों में टेलीकॉम सेवाएं ले रहे हैं। इन ग्राहकों के पास 31 अक्टूबर तक अपना नंबर पोर्ट कराने का समय है। इसके बाद इनका नंबर पोर्ट नहीं हो पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.